3 दुकानों में लगी आग, लाखो रुपये का सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

  • संस्कार हैंडलूम की दुकान में रखा सभी सामान जला
  • धूं धूं से जल रही आग पर लगभग एक घण्टे बाद मिला काबू

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित कन्या इंटर कालेज़ के गेट से सटी तीन दुकानों में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों से निकलती आग की लपटों को देख आसपास के लोगो बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन आग का विकराल रूप देख लोगो ने अग्निशमन दस्ते को स्थानीय पुलिस के माध्यम से सूचना दिया। जहां कुछी देर में फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के ब्लाक के सामने जिला परिषद मार्केट में संस्कार हैंडलूम में अज्ञात कारणों से शाम 6:30 बजे आग लग गई। रुई गद्दे की दुकान होने की वजह से जब तक लोग समझ पाते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चपेट में बगल की दुकान रिजवी चश्मा घर व सोनू कॉटन हाउस भी आ गया।

इस संबंध में संस्कार हैंडलूम के मलिक रविंद्र गुप्ता ने बताया कि दस हज़ार नगदी सहित लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ है। वही रिजवी चश्मा घर के डॉ तनवीर रिजवी ने बताया कि उनका भी लगभग दो लाख का सामान का नुकसान हुआ है। वही अग्निकांड की तीसरी दुकान सोनू कॉटन हाउस का लगभग पचास हज़ार का नुकसान हुआ है।

आग लगी की सूचना को पाते ही डुमरियागंज थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड के साथ लगभग 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके पर नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता,लेखपाल संजय वरुण सहित स्थानीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल