अज्ञात कारणों से लगी आग, राशन-लकड़ी व छप्पर जलकर राख: दमकलकर्मी और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर के कस्बा काजीकमालपुर में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे राशन, लकड़ी व छप्पर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलते ही काजीकमालपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहायता की। हालांकि फायर ब्रिगेड अपने चिर-परिचित अंदाज में ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।

थाना इमलिया सुल्तानपुर की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के कस्बा काजीकमालपुर में सेवाश्रम इंटर कॉलेज के सामने स्थित तालाब से बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जब तक ग्रामीणों की इसकी भनक लगती तब तक आग ने करीब 3 घरों को अपने आगोश में ले लिया। सूचना फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जनरेटर व समरसेबल की सहायता से आग बुझाने में लग गए।

सूचना मिलते ही काजीकमालपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की आग बुझाने में मदद की। उधर ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड अपने पुराने अंदाज से ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। हालांकि बची हुई कुछ जलती आग पर दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार कर आग को पूरी तरह से शांत किया।

आग लगने से काजीकमालपुर निवासी रामलाल पुत्र हुल्ला का करीब एक कुंतल धान, एक कुंतल गेंह, एक कुंतल सरसों, एक हजार की नगदी, पांच कुंतल भूसा, दो बीघा का पैरा, चारा मशीन, बीस कुंतल लकड़ी, छप्पर, टीन शेड, चारपाई, बिस्तर-रजाई सहित अन्य सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। वहीं लालाराम व रामधार के घरों की भी लकड़ियां व छप्पर आदि जलकर पूरी तरह राख हो गए।

छप्पर में लगी आग, दो लोगों पर आरोप –

लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत भदफर चौकी क्षेत्र के ग्राम भदफर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार की सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर के बाहर पड़े छप्पर में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना भदफर पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही भदफर पुलिस के साथ मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा मौके पर पहुचे दमकल विभाग के लोगो ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वही पीड़ित गुड्डू त्रिवेदी पुत्र जगदीश प्रसाद त्रिवेदी ने भदफर चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस के ही रहने वाले ऋषभ पुत्र सुनीत व विनय पुत्र स्व समलिया प्रसाद ने पुरानी रंजिश मानते हुए उस समय आग लगा दी है। जब पीड़ित के घर के अन्य लोग खेत गए थे।

जिससे छप्पर के अंदर रखा लकड़ी का फर्नीचर जानवरों के लिए लगाया गया पुआल, भूसा सहित ट्रैक्टर भी जल गया और आसपास बिजली की एलटी लाइन का केबल भी जल गया है। पीड़ित ने उक्त लोगों के विरुद्ध भदफर पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई