
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित रिठाला मेट्रो स्टेशन के निकट झुग्गी बस्ती में देर रात को अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक की मौत हो गई, आग इतना भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था। कुछ ही पलों में आग ने सैकड़ों झुग्गियों को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दी। बताया जा रहा है कि झुग्गी में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से हुआ है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अचानक लगी इस आग से इलाके में भगदड़ मच गई और लोग अपनी-अपनी झुग्गियों से सामान निकालने में जुट गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई है। इनके पास में ही प्लास्टिक कबाड़ का काम होता है। आग की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, दमकल विभाग समेत संबंधित एजेंसी मौके पर पहुंच गई.
एक चश्मदीद ने बताया कि यहां पर करीब 100-150 झुग्गियां बनी हुई है। यहां प्लास्टिक कबाड़ का काम होता है। इससे पहले भी यहां पर आग लगने की घटना हो चुकी है, स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी झुग्गियां पुरी तरह से अवैध है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक मुन्ना नाम के व्यक्ति कि मौत की सूचना प्राप्त हुई है।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि विदेर रात करीब साढ़े दस बजे विभाग को आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच, साथ ही टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, जिसके बाद 2 दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में लगी रही। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करा लिया गया, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन झुग्गियों में रखा लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि विभाग को सूचना मिली थी कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है। दमकल की गाड़िया मौके पर भेजी गई, कुल 29 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। विभाग कर्मियों द्वारा आग पर अब काबू पा लिया गया है। हालाकि एक बच्चा घायल बताया गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे लगने की सही जानकारी मिल सकेगी। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी आग में से दमकलकर्मियों ने एक शव बरामद किया है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।














