
Delhi : दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक दुखद घटना हुई है, जिसमें दिल्ली मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग लग गई है। इस घटना में एक पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों शव जली हुई हालत में बरामद हुए हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
दमकल विभाग के अनुसार, रात करीब 2:39 बजे उन्हें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के क्वार्टर के घरेलू सामान में आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद, आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पांचवें फ्लोर पर लगी थी। जब दमकल की टीम वहां पहुंची, तो उन्होंने अंदर तीन शव जले हुए पाए।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, 38 वर्षीय नीलम और उनकी 10 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह घटना दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र की है, जहां मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास डीएमआरसी के क्वार्टर स्थित हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है।
यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली में आग लगने से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले, दिसंबर 2025 के शुरुआत में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब दिल्ली के टिकरी कलां में एक दुकान में भीषण आग लगी थी।
उस समय, आग की चपेट में आने से 31 वर्षीय विनीत और उसकी पत्नी रेनू की दम घुटने से मौत हो गई थी। मृतक यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले थे। उनके दो बच्चे थे, जिनकी उम्र 10 और 8 साल थी। पति-पत्नी मिलकर दुकान चलाते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, जब आग लगी, तो पति-पत्नी अंदर ही फंसे रह गए और बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े : अंकल, हमारे सर को मत भेजिए..! मैनपुरी में टीचर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए DM के पास पहुंचे नन्हें छात्र











