पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, कई गायों की मौत, लाखों का नुकसान

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के मूल दासपुर माजरा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी देर तक वहां से धमाकों की आवाजें आती रहीं।

वहीं, आशंका जताई जा रही है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं फैक्ट्री परिसर में कुछ पशु बंधे हुए थे जिनमें से पांच गायों समेत एक बछिया की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के मूलदासपुर माजरा में एक पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। आज सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। काम कर रहे कमर्चारियों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया, किन्तु वे आग की भयावहता के कारण वे आग पर काबू नहीं पा सके। आग के विकराल रूप धारण करने पर वे सभी अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागे। धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया।

वहीं, घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। आग में दो कर्मचारियों के भी झूलसे की सूचना है। हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया। आग के कारण दो मंजिला फैक्ट्री धराशायी हो गयी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…