संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क पर दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर में सांसद के पिता पर आरोप है कि बिजली विभाग की टीम उनके घर पर जब जांच करने पहुंची तो उन्होंने टीम को धमकाया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग को समाजवादी पार्टी के सांसद के घर में बिजली कनेक्शन में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। विभाग ने जानकारी दी थी कि बर्क के घर में दो बिजली कनेक्शन हैं। उसी की पड़ताल में बिजली विभाग की टीम उनके घर गयी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें