अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या मामले में स्कूल प्रबंधन पर F.I.R दर्ज

गांधीनगर : गुजरात के अहमदाबाद में खोखरा विस्तार के सेवेंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं के छात्र छात्र नयन संतानी की हत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक प्रिंसिपल, स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और मृतक के परिवार वालों समेत कुल 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

पुलिस की अभी तक की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि छात्र नयन संतानी स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में लहूलुहान हालत में बाहर से आते हुए

और स्कूल के अंदर सीढ़ियों पर बैठते दिखाई दे रहा है। स्कूल स्टाफ पर आरोप है कि साथी छात्र के हमले में घायल छात्र को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया गया, इसके कारण उसकी जान नहीं बचायी जा सकी।

अहमदाबाद के सरदार पटेल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में ब्लड की आपूर्ति और शरीर से खून जमा करने वाली दो मुख्य नसें कटी हुई थीं। इसीलिए ज्यादा ब्लीडिंग हो गई थी और उसकी जान चली गयी। स्कूल की इस लापरवाही काे लेकर उन पर मामला दर्ज किया गया है।

स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि स्कूल में हुई घटना से आक्रोशित बड़ी संख्या में अभिभावक और सिंधी समुदाय के लोगों के अलावा बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद वे लोग रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदिर दाखिल हो गए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन कर कहा था, ‘अगर सेवेंथ डे स्कूल छात्रों को सुरक्षित नहीं रख सकता, तो उसे बंद कर देना चाहिए…।’ स्कूल प्रशासन के अनुसार भीड़ ने स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और स्टाफ सदस्यों पर हमला किया। इसके चलते पुलिस ने 500 से अधिक लोगों पर भी दंगा और मारपीट का मामला दर्ज किया है।

मृतक छात्र नयन संतानी का शुक्रवार सुबह कांकरिया स्थित बलवंतराय हॉल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। अहमदाबाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनलबेन पटेल, जमालपुर विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक हिम्मतसिंह पटेल और अहमदाबाद नगर निगम विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान, नरोडा विधानसभा से भाजपा विधायक और सिंधी समाज की डॉ. पायल कुकरानी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुईं थी।

गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में खोखरा विस्तार के सेवेंथ डे स्कूल में 19 अगस्त मंगलवार को 10वीं के एक छात्र नयन संतानी की उसकी क्लास के ही साथी छात्र ने पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें