बीमा कंपनी के पांच कर्मचारियों पर FIR, मृत्यु के बाद आश्रितों के लिए छोड़े गए दस लाख रुपए का किया गबन


भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना मझोला के इलाके काशीराम योजना सोनकपुर हड्डी मिल के पास मकान नम्बर 974 निवासी बृजपाल द्वारा अपना एक कंपनी में दस लाख रुपए का बीमा कराया गया था। ब्रजपाल को यह उम्मीद थी कि उसे कुछ हो जाता है तो उसकी बेटी की शादी पत्नी सुशीला द्वारा कर दी जाएगी गत वर्ष अगस्त में अचानक ब्रजपाल की मृत्यु के बाद मृतक की पत्नी सुशीला ने जब अपने पति द्वारा कराए गए दस लाख रुपए के बीमे की रकम के लिए अप्लाई किया तब उसे सिर्फ 35 हजार रुपए ही वापस किए गए ।

सुशीला ने इस बात की शिकायत इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी से करते हुए नागफनी के बंगला गांव निवासी बीमा कंपनी के एजेंट शिवम , ओंकारेश्वर मिश्रा , अभिषेक वर्मा , ललित शर्मा और सचिन शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा इन पांचों आरोपियों द्वारा उसके पति द्वारा कराए गए दस लाख रुपए बीमा की रकम को हड़प लिया गया है। इन पांचों आरोपियों द्वारा बीमा कंपनी में साजिश रचते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रकम निकाल ली है।

इंस्पेक्टर मझोला द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर व साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे शांत करने के लिए दस लाख रुपए में से मात्र 35 हजार रुपए ही उन्हें दिए हैं बाकी रकम के साथ इन लोगों ने धोखाधड़ी कर डाली है। इंस्पेक्टर मझोला द्वारा पीड़ित महिला को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने का यकीन दिलाया गया है। उधर पीड़ित व इस दुखी परिवार की मुखिया बनी महिला ने बताया कि उनके पति ठेला लगाने का काम करते थे।लेकिन हर हाल में वह बीमे की क़िस्त जमा किया करते थे। उनकी कोई भी क़िस्त मिस नही हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई