
भास्कर ब्यूरो
कुशीनगर : पडरौना थाना क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर डॉ सुरेश पटेरिया की तहरीर पर नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर पुस्कर यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर पुस्कर यादव नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल मटियरवा कुशीनगर की संचालिका श्रीमती कुसुम यादव के पति हैं।
इस डॉक्टर पर आरोप है कि बिना बीमारी के मरीज का फर्जी तरीके से ऑपरेशन कराने के लिए की जाने की बातचीत से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा सीएमओ डॉ सुरेश पटेरिया द्वारा इस अस्पताल का आयुष्मान आईडी भी सस्पेंड कर दिया गया है।
इस मामले में तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 35/2025 धारा 125/318/(2)/318(4) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय का कहना है कि बिना बीमारी के आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों का फर्जी ऑपरेशन करने वाले डॉ पुष्कर यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।