
सीतापुर: लखनऊ-बरेली नेशनल हाईवे पर तीन कार सवार युवको को स्टंट करना भारी पड़ गया। उन पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
14 फरवरी को हाइवे पर कार में स्टंट करते हुए पांच से छह युवकों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद यातायात पुलिस 45 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
यातायात प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि हाईवे मार्ग पर यह कार सवार स्टंट कर रहे थे। हाईवे पर कार के गेट खोल कर वह लोग रील बनाने के चक्कर में हुड़दंग कर रहे थे। हाईवे पर गुजर रहे एक जागरूक नागरिक ने स्टंट का वीडियो बनाकर इँ कर दिया, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रति कार 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यातायात प्रभारी ने बताया कि मयंक गुप्ता, महजबीन सिद्दीकी व कुलदीप राठौर के नाम पर तीनो पंजीकृत हैं, जिन पर 45 हजार रुपय का जुर्माना लगाया गया है।










