भूटान जाते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

नई दिल्ली। भूटान के आधिकारिक दौरे पर जा रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सफर की शुरुआत रोमांचक मोड़ के साथ हुई। गुरुवार को खराब मौसम के चलते उनका विमान बीच रास्ते में ही इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर हो गया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए विमान को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया, जहां वित्त मंत्री को रातभर रुकना पड़ा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान भूटान की ओर बढ़ते वक्त मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवाओं और घने बादलों के कारण पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को बागडोगरा की ओर मोड़ दिया। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत कड़ा कर दिया गया और वित्त मंत्री का ठहराव यहीं सुनिश्चित किया गया।

भूटान दौरे का एजेंडा

निर्मला सीतारमण का यह दौरा 2 नवंबर तक चलेगा, जहाँ वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और भूटान के बीच आर्थिक सहयोग को और गहराई देना है। वित्त मंत्री के साथ आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) की एक उच्च स्तरीय टीम भी इस दौरे में शामिल है।

यात्रा के दौरान सीतारमण ऐतिहासिक सांगेन चोखोर मठ का भी दौरा करेंगी, जो 1765 में स्थापित हुआ था और बौद्ध अध्ययन का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहाँ सौ से अधिक भिक्षु बौद्ध धर्म की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

भूटान में वित्त मंत्री की मुलाकात देश के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से होगी। इसके बाद वे प्रधानमंत्री डैशो त्शेरिंग टोबगे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। इसके अलावा, भूटान के वित्त मंत्री लेकी डोरजी के साथ उनकी बैठक में भारत-भूटान के आर्थिक और वित्तीय संबंधों को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

यह दौरा भारत और भूटान के बीच लंबे समय से चले आ रहे विश्वास और सहयोग को एक नए आयाम देने वाला माना जा रहा है। आर्थिक साझेदारी, व्यापारिक निवेश और वित्तीय सहयोग जैसे मुद्दों पर गहन बातचीत इस यात्रा की प्रमुख उपलब्धि मानी जा रही है।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें