
Fighter Plane Crash : पोलैंड में एक एयर शो के रिहर्सल के दौरान F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। प्रवक्ता एडम स्जलापका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
पोलिश समाचार एजेंसी पीएपी के अनुसार, विमान पोलिश वायु सेना का था। यह दुर्घटना एयर शो राडोम 2025 से पहले की घटना है।
प्रवक्ता एडम स्जलापका ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी है। वहीं, पोलिश समाचार एजेंसी पीएपी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान पोलिश वायु सेना का था।
यह दुर्घटना एयर शो राडोम 2025 से पहले हुई है, जो इस हफ्ते के अंत में होने वाला था। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।