
झांसी। मंडल झांसी में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थाओं के कारण अब यात्रियों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंचने लगे हैं। ताजा मामला बरौनी मेल का है, जहां जनरल कोच में सीट को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि यात्री आपस में लात-घूंसे चलाने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बरौनी मेल जब रात 9:36 बजे टीकमगढ़ स्टेशन से रवाना हुई, तो जनरल कोच में पहले से ही भारी भीड़ थी। इसी दौरान सीट पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के यात्री गाली-गलौज करने लगे और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।
कुछ ही पलों में कोच में मौजूद यात्रियों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया। साथ ही रेल मंत्री से इस पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।
अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल
झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों स्लीपर से लेकर जनरल कोच तक भारी भीड़ देखी जा रही है। यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। न तो समय पर आरक्षण मिल पा रहा है और न ही जनरल डिब्बों में यात्रा के लिए उचित व्यवस्था है।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले रूट्स पर अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
रेलवे का कोई जवाब नहीं
इस पूरे मामले पर अभी तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यात्रियों का कहना है कि जब तक रेलवे उचित कदम नहीं उठाता, तब तक ऐसे घटनाक्रम रुकने वाले नहीं हैं।
वीडियो देख भड़के लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग रेलवे की लापरवाही पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि अगर भीड़ को काबू में रखने के इंतजाम नहीं हो सकते तो ट्रेनों की संख्या और डिब्बे बढ़ाए जाएं, वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/