लखनऊ, मिल्कीपुर उपचुनाव में आजाद पार्टी का प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में आ गया है। मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार और बीजेपी के बीच सियासी जंग मानी जा रही थी लेकिन अब मामला त्रिकोणीय हो गया है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प होने के आसार हैं। सपा, बीजेपी के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है। पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने सूरज चौधरी को मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव लगाया है। सूरज चौधरी पूर्व में समाजवादी पार्टी के नेता थे, लेकिन अब वो सपा से बागी होकर मिल्कीपुर में ताल ठोंक रहे हैं। सूरज चौधरी के आने से मिल्कीपुर का चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है। भाजपा ने एक दिन पूर्व ही यहां चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद हैं।
खबरें और भी हैं...
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा, बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच जोरदार सियासी जंग
उत्तरप्रदेश, अयोध्या
मिल्कीपुर उपचुनाव: प्रभु का आर्शीवाद लेकर सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
देश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश
घने कोहरे में आपस में भिड़े वाहन, 100 बकरों की मौत
देश, अलीगढ, उत्तरप्रदेश