
- किसी बात को लेकर पूर्व विधायक और ब्लाक प्रमुख के बीच हुआ झगड़ा
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे आला अधिकारी
मुरादाबाद । मुरादाबाद छजलैट ब्लाक प्रमुख राजपाल और पूर्व विधायक राजेश उर्फ चुन्नू जनसेवा योजनाओं के तहत लोगों के फार्म भरने का काम कर रहे थे अचानक किसी बात को लेकर पूर्व विधायक राजेश चुन्नू और छजलैट ब्लाक प्रमुख राजपाल के बीच कहासुनी हुई कुछ ही सेकेंड में मामला तू तू में में के बाद मारपीट तक पहुच गया ।
क्योंकि दोनो मंच पर ही बैठे हुए थे इसलिए पलक झपकते ही दोनो एक दूसरे पर बाज की तरह टूट पड़े और जमकर मारपीट हुई । यह सब इतनी तेजी से हुआ कि दोनो नेताओं के सुरक्षा गार्ड भी उन्हें नही बचा पाए । सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाडिया मौके पर पहुची और किसी तरह झगड़ते दोनो भाजपा नेताओं को शांत कराया अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। आखिर किस बात को लेकर दोनो भाजपा नेता एक दूसरे पर हमला कर बैठे ।
दोनो भाजपा नेताओं के बीच मारपीट होती देखकर अलग अलग योजनाओं का फर्म भरने आए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस हंगामे के बीच खुद को सेफ रखते हुए कोने में जा खड़े हुए थे। यह मारपीट और हंगामा इतनी तेजी से हुआ कि दोनो नेताओ के गार्ड एक दूसरे का सिर्फ मुह देखते रह गए।
पुरानी किसी बात या जनसेवा केंद्र पर ही हुई किसी बात को लेकर यह झगड़ा हुआ या दोनो नेताओं के बीच पुरानी अदावत चली आ रही हैं। इसलिए खबर अपडेट की जा रही हैं बने रहें।










