सीतापुर में बढ़ा बुखार का प्रकोप! युवती की मौत, सैकड़ों लोग बीमार

सीतापुर। गोंदलामऊ क्षेत्र में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत विजान ग्रंट के मजरा बक्यैना में बुखार से एक 18 वर्षीय युवती रूचि की मौत हो गई। वह बुधवार देर शाम बुखार आने के बाद से सीएचसी मिश्रिख और बाद में लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी।

इसके अलावा, तीन गांवों में 100 से अधिक लोग बुखार और जुकाम से पीड़ित हैं। इनमें ग्राम पंचायत बानपुर के मजरा हाजीपुर में 30 लोग और विजान ग्रांट में भी 30 से अधिक लोग शामिल हैं।

ग्रामीणों की मुश्किलें

ग्रामीणों की मुष्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक इन गांवों में नहीं पहुंची है। गांव से सीएचसी की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है।

स्वास्थ्य विभाग ने कही सर्वे कराने की बात

सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डॉ. धीरज मिश्रा ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जानकारी मिलते ही शिविर लगाया जाएगा और दवाओं का वितरण करवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने तक सीमित है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय की निर्मम हत्या! पत्नी व बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटा सिर, खोपड़ी पर मारी लात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें