
Kanpur : कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में तैनात महिला स्टेनो नेहा (25) ने शनिवार दोपहर कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घाटमपुर निवासी नेहा की पांच महीने पहले ही तैनाती हुई थी। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीपी रघुवीर लाल और कोतवाली की एसीपी आकांक्षा पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
घटना के वक्त कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। खून से लथपथ पड़ी नेहा को पहले पुलिस ने तत्काल उर्सला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें हैलट अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, करीब एक घंटे बाद पता चला कि मृतक नेहा ही कोर्ट में तैनात स्टेनो थीं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नेहा अक्सर कोर्ट परिसर में गुमसुम रहती थीं और लंच के समय बालकनी में अकेली खड़ी रहती थीं। उनके पास से ऑफिस और घर की चाभी, साथ ही मोबाइल भी मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेहा लिफ्ट की मदद से छत पर पहुंचीं और फिर वहां से कूद गईं।
मामले में राकेश कुमार कमल नामक पेशकार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। नेहा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं ताकि घटना के पीछे का कारण पता चल सके।
परिजनों का आरोप है कि कोर्ट के कर्मचारियों ने नेहा को परेशान किया था, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक नेहा के आत्महत्या के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav : NDA को लगा बड़ा झटका! लोजपा प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, अब क्या करेंगे चिराग?