महिला पुलिसकर्मी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र- मांगी इच्छा मृत्यु! उत्‍तराखंड पुलिस विभाग में हड़कंप

Uttarakhand News : उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। महिला ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस अधिकारी ने उसका शोषण किया, और जब उसने इसकी शिकायत की तो उसकी आवाज़ को दबा दिया गया।

महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे जेल में डाल दिया गया और जेल से बाहर आने के बाद भी उसे कई पुलिस अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

उसने दावा किया कि उसने उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन गंभीर आरोपों के चलते, महिला ने अपनी पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन उनकी शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में महिला की मांग है कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए या मुझे मृत्युदंड दिया जाए।

यह भी पढ़े : पुणे के यवत में कर्फ्यू! जानिए कैसे भड़की हिंसा? चश्मदीद बोला- ‘मस्जिद की तरफ जा रही थी भीड़, किसी ने कहा- बेकरी भी मुस्लिमों की… और जला दी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें