बहराइच में जालसाज के ठगी की शिकार हुई महिला पुलिसकर्मी: 18 महीने बाद मुकदमा दर्ज

पयागपुर/बहराइच l जाल साज कर ठगी की शिकार हुई महिला पुलिस का डेढ़ वर्ष बाद दर्ज हुआ पयागपुर थाने पर मुकदमा l मिली जानकारी के अनुसार नीतू सिंह पुत्री बंसलाल वर्मा निवासी असलम नगर लखनऊ जो इस समय पुलिस लाइन बहराइच में तैनात है जिन्होंने पयागपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया है कि अपने वृद्ध माता-पिता के लिए एक छोटी गाड़ी फोरबीलर खरीदना चाहती थी l

पयागपुर थाने पर तैनाती के दौरान उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के माध्यम से रफत पुत्र अज्ञात व निवासी अज्ञात से 6 लाख 30 हजार में देने की बात तय हुई जिसमें चार लाख नगद दिया शेष धन राशि किस्तों में देना था 8/5 2023 को आरटी जीएस के माध्यम से दिए गए नंबर पर धन राशि जमा कर दी गई तथा फोन के द्वारा बात हुई रफत ने 10 दिन बाद गाड़ी देने की बात कही l

समय पूर्ण हो जाने के बाद तरह-तरह की बहना बनाकर टालता रहा बार-बार कहने के बाद भी विपक्षी रफत ने अपने रिश्तेदार जिसका नाम अली मोबाइल के माध्यम से 12/ 6/ 2023 को 4 लाख का चेक पयागपुर थाने पर भिजवाए जिसको 19/6 /2023 को चेक बैंक में लगाने के बाद चेक बाउस से हो गया जिसकी शिकायत अली व रफत से करने पर दोनों के द्वारा गाली व जानमाल की धमकी दी गई l

पैसा ना मांगने की धमकी मिली जिस पर नीतू सिंह की तरफ से पयागपुर थाने पर 31 /3 /2025 को दो लोगों के विरुद्ध जाल साज का मुकदमा दर्ज कराया गया है l थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि जांच चल रही है कार्यवाही की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर