
हरदोई। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान अजिता सिंह के रूप में हुई है, जो लखनऊ के एक अस्पताल में कार्यरत थीं। उनका विवाह महज पांच दिन पहले ही कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से हुआ था। अजिता और अंकित पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध में थे और 2 मार्च को परिजनों की सहमति से दोनों का विवाह संपन्न हुआ था।
ससुराल पक्ष ने क्या कहा
घटना को लेकर ससुराल पक्ष का कहना है कि अजिता की मौत बाथरूम में करंट लगने या गीजर से निकली गैस के कारण हुई। परिवार के अनुसार, बाथरूम में लगे गीजर में करंट उतरने की आशंका है, जिससे यह हादसा हुआ। वहीं, कुछ लोग यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि गीजर से निकली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मृत्यु हो सकती है।
मायके पक्ष ने मौत को बताया संदिग्ध
घटना की सूचना मिलते ही अजिता के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौत को संदिग्ध बताते हुए इसकी विस्तृत जांच की मांग की है। उनका कहना है कि शादी के सिर्फ पांच दिन बाद इस तरह की घटना होना संदेह पैदा करता है। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ससुराल पक्ष और मायके पक्ष दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।