शराबी पति के दुर्व्यवहार से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या: पुलिस ने दरवाजा तोड़ बाहर निकाला महिला का शव

मीरजापुर । कछवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार को एक महिला ने पति के दुर्व्यवहार से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति सतीश शराब का लती है। वह अक्सर नशे में घर आने के बाद पत्नी से झगड़ा करता था।

सतीश कुमार शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत घर पहुंचा और पत्नी सविता को माेबाइल पर किसी से बात करते देख गुस्सा गया। उसने माेबाइल छीनकर तोड़ दिया और गाली-गलौज करने लगा। दंपति के बीच विवाद हुआ। इसके बाद सतीश घर से चला गया। इसके बाद पत्नी सविता अपने चारों बच्चों को सास मांती देवी काे देकर अंदर से अपना कमरा बंद कर लिया। देर रात नींद से जागने पर जब सास ने दरवाजा खटखटाया ताे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

इस पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर बहू काे फांसी के फंदे से लटका देखकर उसके होश उड़ गए। वृद्ध सास के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी कछवां रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि मृतक महिला सविता मूलरूप से महुआरी खुर्द, विंध्याचल की रहने वाली थी। उसकी शादी पहले कहीं और हुई थी। बाद में ईंट भट्ठे पर काम करने के दौरान सतीश कुमार से प्रेम संबंध हो गए और दोनों ने शादी कर ली। दंपति के चार बच्चों में दो लड़की और दो लड़के हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग