मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने छोड़ा स्कूल, परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी

काशीपुर (उत्तराखंड)। एक मनचले युवक की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा को आखिरकार स्कूल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। यह मामला यूएस नगर जिले के काशीपुर का है। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी का एक युवक उसे स्कूल आते-जाते लगातार परेशान करता है, फब्तियां कसता है और अश्लील हरकतें करता है।

पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे परिवार सहित आत्मदाह करेंगी।
महिला ने लिखा कि पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपी के हौसले और बढ़ गए हैं।

रिश्तेदारी में भेजने पर भी नहीं रुका आरोपी

छेड़छाड़ से तंग आकर जब परिवार ने छात्रा को रिश्तेदारों के घर भेजा, तो आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर छात्रा और रिश्तेदारों को धमकाना शुरू कर दिया।

सोमवार को पीड़िता की मां अपनी बेटी के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची और महापौर दीपक बाली से न्याय की गुहार लगाई। महापौर ने मामले की गंभीरता देखते हुए एएसपी स्वप्न कुमार सिंह से बातचीत की और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

जांच में जुटी पुलिस

एएसपी स्वप्न कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए आईटीआई थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी दी गई थी शिकायत

छात्रा के परिजनों ने इसी वर्ष जुलाई में आईटीआई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की लापरवाही से आरोपी के हौसले बुलंद हो गए, और वह खुलेआम छात्रा को परेशान करने लगा। आखिरकार, थक-हारकर परिवार को सीएम से सीधे इंसाफ की गुहार लगानी पड़ी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें