रातों-रात बेखौफ चोरों ने 5 घरों को खंगाला, जांच में जुटी फारेंसिक टीम

तरयासुजान,कुशीनगर। थाना क्षेत्र के गांव मैरवा व पड़ोसी गांव खरगौली मे शनिवार के रात चोरों ने एक के बाद एक पांच घरों को खंगाल दिया है। चोरों ने ऐसे घर को निशाना बनाया है जहां लोग घर को छोड़ बाहर रहे हैं। जिन घरों में लोग हैं भी तो घटना का किसी को पता नहीं चल सका है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीरें सौंप दी हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार के रात गांव निवासी जोगेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व रामबली पाण्डेय, सुमित पाण्डेय पुत्र स्व जवाहिर पाण्डेय व धनंजय पाण्डेय पुत्र डा गोपाल पाण्डेय के घरों में चोरी हो गयी। सुबह सीरियल चोरी की घटना सामने आते ही। लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी तिनफेडि़या अरविंद कुमार को दिया तो उन्होंने मय फोर्स टीम ने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसी क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि बगल के गांव खरगौली थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार में विजय माझी पुत्र जगी माझी, परमेश्वर माझी पुत्र ज्ञान माझी के घरों में भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जहां भी पहुंच पुलिस ने चोरी के घटना के तरीकों का मिलान किया। पीड़ित धनंजय पाण्डेय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह अपने कमरे में सोये हुए थे जिसे चोरो ने बाहर से लाक कर उनके भाईयों के कमरे से चैन अंगुठी, मंगटीका व अन्य गहने इंडक्शन चूल्हा, सूटकेस व कुछ जरूरी कागजात चुरा ले गये। योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया है चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हो गहने व सामानों की चोरी की है।

सुमीत पाण्डेय ने बताया मां के इलाज के लिए सभी अस्पताल में थे पड़ोसियों से पता चला गांव में चोरी हुई है। हमने घर आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें से गहने गायब थे। संदेह के आधार पर आसपास देखा तो घर के बगल में स्थित बंसवारी में पेंटी व सामान बिखरा पडा था। आवश्यक जांच हेतु पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया लिया। जिन्होंने सभी पीड़ितों के घरों का निरीक्षण कर सैंपल इकठ्ठा किया। इस दौरान चौकी प्रभारी तिनफेडि़या अरविंद कुमार ने बताया सभी जगहों पर एक ही तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है रास्ते के लिए चोरों ने सरसों के खेत का सहारा लिया है। कुछ इनपुट पुलिस को प्राप्त हो रही हैं प्रयास है, जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories