शिमला। राजधानी के छोटा शिमला क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बैम्लोई निवासी अजय देव सिंह ने थाना चोट्टा शिमला में शिकायत दर्ज करवाई है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों की कीमत के जेवरात चुरा लिए।
शिकायतकर्ता अजय देव सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि सोने और चांदी के बहुमूल्य जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार घर से बाहर था। चोरी की इस वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने घर की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी होगी।
थाना छोटा शिमला में इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (3) और 305 ए में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।