बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को बनाया निशाना : 83 हजार की लूट को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

दुदही, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के धोबीघटवा बाजार स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार के शाम 6 बजे सर्राफा व्यवसायी सोनू वर्मा निवासी वार्ड नंबर 12 नगर पंचायत सेवरही पटेल नगर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि दो अज्ञात लोग मेरे दुकान पर आए और पहले 83 हजार रुपए का गहना निकलवा लिए तथा उसका पर्ची भी बनवा लिए और पैसा देने के समय एक व्यक्ति द्वारा असलहा दिखाकर बोले कि चुपचाप बैठे रहो ।

शोरगुल करोगे तो गोली मार देंगे। उसके पास पड़ा मोबाइल ले लिए और सीसी टीबी कैमरा का डीवीआर भी काट कर लेकर चले गए। उसके बाद बिहार जाने वाली रास्ता हीरासोती के तरफ भाग निकले। जबकि आसपास के दुकानदार एवं पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बदमाशों के भागने के बाद सराफा व्यवसायी ने बाहर निकल घटना की सूचना दिया।

घटना के समय घटना स्थल से सौ मीटर दूरी पर पुलिस फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा था। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो उसके दुकान पर तत्काल पहुंच कर छानबीन में जुट गई।जिस रास्ते से अपराधी की सूचना भागने को बताया वह रास्ता पकडंडी है जो बिहार के तरफ जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद प्रजापति ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर