
मुरादाबाद : थाना पाकबड़ा क्षेत्र के यूसुफपुर नागलिया गांव में तेंदुए के देखे जाने से लोगों में भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही तेंदुआ पास स्थित एशिजेट की दीवार फांदकर सीधे गांव की ओर रुख करता है। हाल ही में तेंदुए ने गांव के दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से ग्रामीणों के बीच भय और अधिक गहरा हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव के आसपास लगातार गश्त शुरू कर दी। टीम ने तेंदुए की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए कैमरे और अन्य उपकरण लगाए हैं। साथ ही गांव-गांव जाकर पर्चे बांटकर लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है।

तेंदुए की मौजूदगी ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ी चिंता खड़ी कर दी है। गांव के पास स्थित स्कूल को तेंदुए के डर के चलते बंद करना पड़ा है। परिजन अब बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरते हैं और पूरा गांव वीरान हो जाता है।
लगातार बढ़ते खौफ के बीच ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर आबादी से दूर ले जाए, ताकि गांव में फिर से सामान्य जीवन लौट सके। फिलहाल वन विभाग की टीमें इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं, लेकिन तेंदुआ अब तक पकड़ से बाहर है।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव