- बाबा का बुल्डोजर चला तो बढेगी मुश्किल
-काॅलोनी काट करोडों कामा ले गए
मथुरा। इस समय हर ओर बाबा के बुल्डोजर की चर्चा है। इस चर्चा ने तमाम लोगों की रातों की नींद उडा दी है। परेशान लोगों में माफिया ही नहीं वह लोग भी हैं जो इनके चंगुल में फंस गए। विगत एक दशक और उससे भी ज्यादा समय में मथुरा वृंदावन के यमुना खादर में कई दर्जन काॅलोनियां अवैधरूप से विकसित हुई हैं। इन काॅलोनियों लोकर तमाम स्तरों पर अलग अलग तरह से शिकायतें होती रही हैं। कई बार कुछ एक कार्रवाही भी हुई लेकिन हर बार मामला ठडे बस्ते में चला गया। इस बार लोगों को भय है कि बाबा का बुल्डोजर चला तो परेशान बढ सकती है। बाबा के बुल्डोजर का डर अब अवैध कालोनियों में पाई पाई एकत्रित कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे गरीबो को भी सताने लगा है। उन्हें डर है कि कहीं बाबा का बुल्डोजर उनके आशियानों तक पहुंचा तो क्योकि भूमाफियाओं ने तो अवैध कालौनियो को बेचकर अपनी लंम्बी लंम्बी इमारते खड़ी कर ली है। लेकिन उन्होंने तो जो कमाया वह सिर्फ सिर छिपाने के लिए एक आशियाने में ही लगा दी। ऐसे में एक सवाल उठता है कि प्रशासन की कार्रवाही सिर्फ इन गरीबों तक ही सिमटेगी या असली अक्रिमणकारियों तक भी पहुंचेगी। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि तकरीबन एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों में लाखों की तादात में लोग अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है,जिनमे कुछ लोग तो ऐसे है जिनके यहां राजनैतिक हस्तियों का आना जाना आम बात है, और कुछ ऐसी हस्तियां है जिन पर स्वयं के कई आशियाने होने के बाद भी अवैध कालोनियों में बहुमंजिला इमारत बनाकर उन्हें आश्रमो का नाम देकर अपनी आमदनी का जरिया बना रखा है।
गोवर्धन में चला एवमवीडीए का बुल्डोजर
गोवर्धन में मंगलवार को एमवीडीए ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरू करते हुए दो अवैध काॅलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाही की। बरसाना रोड पर राधाकृष्ण धाम काॅलोनी डीग वाईपास से 100 मीटर अंदर बाबूलाल काॅलेज के पास अवैध भू विभाजन कर कालोनी काटे जाने के करण सक्षम अधिकारी द्वारा अवैध काॅलोनी को तोडे जाने के ओदश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में निर्माण को तोडने की कार्रवाही की गई। कार्रवाही के समय प्राधिकरण के प्रवर्तन दल तथा पुलिसबल मौजूद रहा