अमेरिका में गुजरात के बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

अमेरिका में गुजरात के मेहसाणा निवासी पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने वारदात को स्टोर में घुस कर अंजाम दिया। पुलिस ने गोली मारने के आरोपी अश्वेत युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया। पिता-पुत्री विजिटर वीजा पर अमेरिका गए थे। वहां पर वह किराए पर स्टोर चला रहे थे।

वारदात अमेरिका स्थित वर्जिनिया राज्य के एकोमेक काउंटी में 20 मार्च की शाम पांच बजे की है। गुजरात के महेसाणा जिले की बेचराजी तहसील के कनोडा गांव निवासी प्रदीप पटेल (56) और उनकी बेटी उर्वी पटेल (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये दोनों स्टोर पर थे। इसी दौरान एक अश्वेत युवक वहां आया और दोनों को गोली मार दी। गोली लगने से पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदीप पटेल पहले मेहसाणा के मोढेरा चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे। करीब सात वर्ष पूर्व वह पत्नी हंसाबेन और बेटी उर्वी के साथ विजिटर वीजा पर अमेरिका गए थे। वहां किराए पर स्टोर चला रहे थे। पुलिस ने आरोपी अश्वेत ज्योर्ज फ्रेजियर को गिरफ्तार कर डेवोना व्हार्टन जेल भेज दिया। अमेरिका की पुलिस के अनुसार जल्द ही हत्या की वजह का पता चलेगा।

उधर घटना से गुजराती समुदाय में भारी शोक और रोष व्याप्त है । स्टोर मालिक परेश पटेल ने बताया कि पिता-पुत्री उनके परिवार के सदस्य थे। मृतक उर्वी उनके चचेरे भाई की पत्नी थी। उर्वी और उसके पिता स्टोर में घुसे ही थे कि आरोपी ने उन पर गोली चला दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई