
कानपुर देहात। प्रेम प्रसंग से खफा होकर बेटी की निर्मम हत्या करने वाले पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना पांच साल पहले गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव में हुई थी। प्रेमी के घर मौजूद बेटी को पिता ने वहीं जाकर कुल्हाड़ी से काट डाला था। मामले की सुनवाई प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में चल रही थी।
खनपना गांव में 16 सितंबर 2020 को पड़ोसी के घर में मौजूद बेटी की पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। मामले में गृहस्वामी रामखिलवान ने पड़ोसी मृतका के पिता शिवनाथ कोरी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि शिवनाथ की बेटी उसके घर में आकर लेटी थी। उसने ये देखा तो शिवनाथ को बताने गया और उससे बेटी को समझा कर ले जाने की बात कही। कुछ देर बाद शिवनाथ कुल्हाड़ी लेकर आया और बेटी के साथ मारपीट करने लगा। इसका विरोध किया तो उसने कुल्हाड़ी दिखाकर डरा दिया। फिर अपनी बेटी को जमीन पर पटकने के बाद पैर से गला दबा दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से कई वार करके हत्या कर दी। मामले की सुनवाई प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश रजत सिन्हा की कोर्ट में चल रही थी। पुलिस ने शिवनाथ के विरूद्ध ऑनर किलिंग के साक्ष्य जुटाए और चार्जशीट दाखिल की थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दलील दी कि अभियुक्त की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। घर की देखरेख करने वाला अकेला है। साथ ही उसका ये पहला अपराध है। इन दलीलों को विरोध करते हुए सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रदीप कुमार पांडेय ने विरोध किया। साथ ही कोर्ट के समक्ष तर्क रखा कि झूठे सम्मान के लिए रिश्तों का कत्ल किया गया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने अभियुक्त को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।