KGMU के डॉक्टर के आरोपी का पिता भी था लव जिहादी, सलीमुद्दीन ने की थी 4 शादियां, सभी थी हिंदू; पंजाबी पत्नी का बेटा है रमीज

लखनऊ। कर्नाटक के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन मामले में पुलिस जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, उसके पिता सलीमुद्दीन की भूमिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सलीमुद्दीन ने चार राज्यों में निकाह किए थे, जिनमें उसकी चारों पत्नियां पहले हिंदू थीं।

आरोपी डॉक्टर के पिता ने भी की थी 4 शादियां

पुलिस के अनुसार, आरोपी का पिता सलीमुद्दीन कथित तौर पर लंबे समय से धर्मांतरण की गतिविधियों में सक्रिय था। उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराया। इतना ही नहीं, उसने अपने बेटे रमीज को भी इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था।

पुलिस ने सलीमुद्दीन और उसकी पत्नी खतीजा को सोमवार को मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट ठाकुरगंजल से गिरफ्तार किया। दोनों मूल रूप से खटीमा, ऊधमसिंहनगर के निवासी हैं। वर्तमान में वे लखनऊ में किराए के फ्लैट में रह रहे थे।

सलीमुद्दीन ने पहले अपनी पहली पत्नी के रहते हुए लगभग 35 साल पहले खतीजा नामक महिला से दूसरा निकाह किया, जो पहले हिंदू थी। रमीज उसकी पहली पत्नी का बेटा है, जो पंजाबी परिवार से संबंधित है। परिवार के भीतर उस सोच का विकास हुआ कि हिंदू समाज के प्रति नफरत और उसे निशाना बनाने की मानसिकता को पोषित किया गया।

आरोपी का पिता भी चलाता था क्लीनिक

उत्तराखंड के खटीमा में सलीमुद्दीन होम्योपैथिक क्लीनिक चलाता था। पुलिस के अनुसार, वह इलाज के बहाने महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता था। उसकी गतिविधियों से परेशान होकर कई लोग उससे दूरी बनाने लगे थे। इसके बाद वह अक्सर पीलीभीत के न्योरिया स्थित अपने पैतृक घर में रहने लगा।

पुलिस का कहना है कि सलीमुद्दीन, उसका बेटा रमीज और काजी जाहिद हसन राना मिलकर बंद कमरों में दीनी तालीम के नाम पर बैठकें किया करते थे। इन बैठकों में कथित तौर पर कट्टर विचारधारा का प्रचार किया जाता था और एक संगठित गिरोह बनाने का प्रयास चल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, सलीमुद्दीन ने अपने बेटे रमीज को भी हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण के लिए फंसाने का लक्ष्य दिया था। रमीज पर आरोप है कि वह डॉक्टर होने का प्रोफेशनल फायदा उठाकर इलाज, मदद और भरोसे के जरिए महिलाओं को अपने प्रभाव में लेता था।

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : ‘प्राइवेट पार्ट में खरोंच मार लो…’ पीड़िता और चाचा की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, सच हुआ तो बदल जाएगा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें