छोटी सी गलती पर पिता ने बेटे पर की फायरिंग, फिर बाइक पर लगाई आग

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां छछरौली के अंतर्गत गांव तुलगपुर में एक पिता ने अपने बेटे पर छोटी सी गलती के चलते गोली चला दी। बेटे ने मात्र खेतों में ट्यूबवेल के लिए पाइप सहीं नहीं लगाया। इससे गुस्साए पिता ने अपने बेटे पर चार राउंड फायर कर दिए। बेटे के पैर में छर्रे लगे। गनीमत रही कि फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया। हालांकि पिता का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ। बेटे की बाइक को घर से बाहर निकालकर उसे भी आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को पुलिस थाना छछरौली के जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि गांव तुलगपुर निवासी जगदीप उर्फ जग्गी ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को खेत में ट्यूबवेल के पानी का पाइप गलत लग गया था। इसके चलते उसके पिता ने उस पर चार राउंड फायरिंग कर दी और उसकी बाइक को भी गली में निकालकर फूंक दिया और मौके से फरार हो गए। इससे पहले भी एक बार उसके पिता उस पर फायरिंग कर चुके हैं जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी। उसके पैर में छर्रे लगे हैं। गनीमत यह रही कि उसकी जान बच गई।

जांच अधिकारी ने बताया कि जगदीप की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई