बेटी की शादी के लिए पिता ने तीन बेटों से मांगे थे पैसे, दो ने हामी भरी, तीसरे ने मार दी कुल्हाड़ी

बहराइच : जिले में रिश्ते की मर्यादा तार तार हो रही है। बुजुर्ग पिता ने शुक्रवार रात गुजरात के सूरत से आए बेटे से बेटी की शादी के लिए पैसों की मदद मांगी। कहासुनी के बाद बेटे ने पिता पर डंडे से हमला किया। इतना ही नहीं वहां रखी कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आई दो बेटियों को भी चोट लगी। सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

फखरपुर थाने के लालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रज्जू पुत्र हनुमान प्रसाद के तीन बेटे व बेटी है। उन्होंने तीनों बेटों से पचास पचास हजार की मदद बेटी की शादी के लिए मांगी थी। उन्होंने कहा था कि डेढ़ लाख तीनो बेटे कर देंगे, तो बाकी धन वह लगाकर बेटी की धूमधाम से शादी कर देंगे। दो बेटों ने इसके लिए हां कर दी। तीसरा बेटा गुजरात प्रांत के सूरत में था। वह भी शुक्रवार रात गांव पहुंचा। उसके घर आने के कुछ घंटों बाद बेटी की शादी की चर्चा चली। पिता ने सूरत से आए बेटे से पचास हजार की मदद को कहा तो बाप बेटे में कहासुनी हुई, जो काफी बढ़ गई। नाराज बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर पिता को घायल कर दिया। इतना ही नही आरोप है कि कुल्हाड़ी से भी वार किया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में एंबुलेंस से उसे फखरपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।इस मामले में तहरीर नही आई है। पिता पुत्र का बेटी की शादी को लेकर मारपीट की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन