फतेहपुर, बोरवेल में पानी लगाने गए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में वीरेंद्र सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राम सिंह देर रात बोरवेल में खेतों में पानी लगाने के लिए गया था। जहां किसी अज्ञात हमलावर द्वारा धारदार हथियार से उसके गले में वारकर हत्या कर दी गई। देर रात हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराकर फॉरेंसिक टीम से आवश्यक साक्ष्य संलग्न कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों में चर्चा है कि राम सिंह के खेत में लगे बैरिकेटिंग तार में कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति की करंट में चिपक कर मौत हो गई थी जिस पर उसको “खून के बदले खून” की धमकी मिल रही थीं। बताते हैं कि राम सिंह की हत्या के पीछे उसके परिवार की भी साजिश हो सकती है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है संदिग्धों को उठाया गया है। पूछताछ जारी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
काटे गए बिजली कनेक्शन को उपभोक्ताओं ने जोड़ा, जेई ने 15 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
क्राइम, उत्तरप्रदेश, सीतापुर
कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
क्राइम, उत्तरप्रदेश, महराजगंज
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में तोड़फोड़, स्टूडेंट ने शराब के नशे में मचाया उत्पात
क्राइम, जोधपुर, राजस्थान
एथलेटिक्स कोच को अस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 5.75 लाख की ठगी
क्राइम, हरियाणा