फतेहपुर : छत से गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद छत से गिरकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान चौथे दिन कानपुर में मौत हो गई जहां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बता दें कि जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला चौक निवासी स्व० देवी चरन गुप्ता का पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता उर्फ चुकंदर बीते शनिवार को अपने मकान की छत पर सो रहा था रात्रि में लघुशंका के लिए उठा उसी दौरान वह संभल ना सका और छत के नीचे गिर गया जिससे उसके गंभीर चोटें आईं।

बता दें कि स्वजनों द्वारा उसका उपचार कराया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तभी फतेहपुर में रह रहे बड़े भाई विनोद, वीरेन्द्र को लेकर कानपुर के हैलट अस्पताल गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम उसकी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत