फतेहपुर : छत से गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद छत से गिरकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान चौथे दिन कानपुर में मौत हो गई जहां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बता दें कि जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला चौक निवासी स्व० देवी चरन गुप्ता का पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता उर्फ चुकंदर बीते शनिवार को अपने मकान की छत पर सो रहा था रात्रि में लघुशंका के लिए उठा उसी दौरान वह संभल ना सका और छत के नीचे गिर गया जिससे उसके गंभीर चोटें आईं।

बता दें कि स्वजनों द्वारा उसका उपचार कराया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तभी फतेहपुर में रह रहे बड़े भाई विनोद, वीरेन्द्र को लेकर कानपुर के हैलट अस्पताल गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम उसकी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे