Fatehpur : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, कमाऊपूत की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Fatehpur : फतेहपुर में जाफरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की मध्यरात्रि भीषण सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बिंदकी–ललौली मार्ग पर रावतपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवक सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (32) पुत्र राम प्रकाश, निवासी रावतपुर, थाना जाफरगंज के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।

वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप परिवार का मुख्य सहारा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें