Fatehpur : हाइटेंशन में तार बदल रहा था मजदूर, चालू कर दी लाइन, एक की मौत दो गम्भीर घायल

  • फतेहपुर में लाइन शिफ्टिंग के काम में लगे मजदूरों के साथ विभाग की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा

Fatehpur : फतेहपुर के चौडगरा में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर ग़ांव के पास पोल व लाइन शिफ्टिंग के दौरान हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर एक दिहाड़ी मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य सहयोगी साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने हादसे की वजह विभागीय लापरवाही करार देते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर किया है।

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौडगरा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जारी है, जिसमे बाधक बन रहे विद्युत पोल व वायर की शिफ्टिंग का कार्य कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा दिहाड़ी मजदूरों से कराया जा रहा है।

गुरुवार को शिवराजपुर गांव के पास पोल सिफ्टिंग के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर शमशाद पुत्र लल्लन पोल में चढ़कर तार बांध रहा था, तभी हाईटेंशन वायर में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया, जो कि नीचे गिरकर घायल हो गया। उसके साथ काम कर रहे दो अन्य साथी मजदूर कपिल पुत्र रईस व इस्लाम पुत्र हबीब निवासीगण सनगांव भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूर साथियों ने हादसे की सूचना विभागीय अधिकारियों, ठेकेदार व पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए नजदीक की गोपालगंज पीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने शमशाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि रईस व कपिल की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय ग्रामीणों एवं मृतक के स्वजनों ने हादसे की वजह विभागीय लापरवाही करार देते हुए संबंधित पावर हाउस में तैनात ऑपरेटर पर शटडाउन लेने के बावजूद भी बिना बात किए ही लाइन चालू करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, मृतक के स्वजनों ने समाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप से संबंधित लिखित तहरीर नहीं दी है। आकस्मिक घटित हादसे में हुई दिहाड़ी मजदूर की मौत की खबर सुन स्वजनों में कोहराम मच गया। सगे संबंधी व रिश्तेदार रो-रो कर बेहाल हो गए। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।

इस बाबत जेई विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर जानकारी ली जा रही है। ठेकेदार के आदमी का कहना है कि शटडाउन गलत दे दिया गया है। उधर, लाइनमैन का कहना है कि हमें आशापुर फीडर लाइन का शटडाउन मांगा गया था। मामले के बारे में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर तहरीर व जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें