फतेहपुर : महिला से दिन-दहाड़े लूट, बैग छीनकर भागा लुटेरा

फतेहपुर। बिना रजिस्ट्रेशन वाली बाइक सवार लुटेरा, ऑटो सवार महिला का बैग छीनकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी नीतू सिंह, ऑटो में सवार होकर फतेहपुर शहर जा रही थीं। तभी, जैसे ही ऑटो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार पुल के पास पहुंचा, पीछे से आए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक सवार नकाबपोश बदमाश, नीतू के पास रखा बैग छीनकर बाइक से फरार हो गया। महिला ने बताया कि बैग में बीस हजार रुपये की नकदी, कुछ जेवरात और कागजात भी थे।

पीड़िता महिला ने शोर मचाया, जिससे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। भुक्तभोगी महिला ने वारदात की लिखित रिपोर्ट कल्याणपुर पुलिस को दी और मामले के खुलासे की गुहार लगाई है।

पुलिस ने पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच और फरार बाइक सवार नकाबपोश बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं।

थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि, “अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, घटना की जांच पड़ताल और फरार बदमाश की सुरागरशी की जा रही है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…