
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के जानिकपुर गांव में जन्माष्टमी की रात पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने 30 वर्षीय महिला मीना पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उसका देवर बाइक से थाने लेकर पहुंचा, लेकिन वहां जन्माष्टमी उत्सव चल रहा था। आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई के बजाय परिजनों को भगा दिया और कहा कि “आज कार्यक्रम है, यहां से जाओ।” थाने से लौटी महिला को परिजन देर रात अस्पताल ले जाने के लिए भटकते रहे। झाल तिराहे पर समाजसेवियों ने मदद की और 108 एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस के जरिए मीना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था और बाद में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।










