Fatehpur : पति की हत्या करने वाली पत्नी को प्रेमी सहित आजीवन कारावास

Fatehpur : फतेहपुर में मंगलवार को जिला न्यायालय, अपर सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 के न्यायाधीश अजय सिंह प्रथम ने हत्या के एक मुकद्दमे की अंतिम सुनवाई करते हुए, प्रेमी विकास सिंह यादव उर्फ गोविंद निवासी रामगंज, पक्का तालाब, व प्रेमिका निशा, पत्नी स्वर्गीय जितेंद्र उर्फ कल्लू, निवासी सुभाष नगर, गढ़ीवा, फतेहपुर को प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के आरोप में गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर दोषी करार देते हुए, आजीवन कारावास सहित दोनों को एक-एक लाख रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

अभियुक्तों के खिलाफ 1 मई 2019 को सदर कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकद्दमा दर्ज कर, गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जो जेल जाने के कुछ माह बाद जमानत पर रिहा हो गए थे। लेकिन मुकद्दमा अदालत में विचाराधीन था। मंगलवार को अदालत ने मुकद्दमे की अंतिम सुनवाई कर फैसला सुनाया। दोनों को सजा सुनाए जाने के बाद, अदालत परिसर में मौजूद महिला पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लेकर, उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अभियुक्तों के जेल जाते ही उनके स्वजनों में मायूसी छा गई, जबकि वादी पक्ष के लोग में न्याय पाने की खुशी छलक उठी, जिन्होंने जज, अधिवक्ता, और एसपी अनूप कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अभियुक्तों के खिलाफ शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने 11 गवाहों के बयान, सबूत और दलीले पेश की।

गौरतलब हो कि, अभियुक्त विकास उर्फ गोविंद यादव, वादी महेंद्र सिंह के शहर व कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे, मुहल्ले स्थित कांटिनेंटल होटल में काम करता था। जो होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत उसके भतीजे मृतक जितेंद्र के घर आने-जाने लगा। इसी दौरान उसके अनैतिक संबंध मृतक जितेंद्र की पत्नी निशा यादव से हो गए। दोनों अक्सर चोरी-छिपे फोन पर घंटों बात करते, धीरे-धीरे मिलना-जुलना भी शुरू हो गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए दोनों के बीच इन संबंधों का राज खुलने पर, मृतक जितेंद्र ने नौकर अभियुक्त विकास को नौकरी से निकाल दिया। इसके बावजूद भी उसका घर आना-जाना जारी रहा। जब मृतक जितेंद्र ने इसका विरोध शुरू किया, तो प्रेम संबंध में बाधक बने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर, निशा ने अपने प्रेमी आरोपी विकास के साथ मिलकर, 30 अप्रैल 2019 की देर रात, घर में सोते समय, पति जितेंद्र की हत्या कर दी।

आरोपी प्रेमी विकास ने, घटना में इस्तेमाल होने वाले चाकू को घर में ही छिपा दिया। घटना को डकैती का रूप देने और पुलिस को गुमराह करने के लिए, घर से कुछ जेवरात भी लेकर फरार हो गया। मृतक के चाचा ने, पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में, बहू निशा व उसके कथित प्रेमी विकास पर हत्या की आशंका जताते हुए, तहरीर दी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराई, और घटना की जांच में जुट गई। जांच के दौरान, मृतक की पत्नी निशा के मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर, उसकी आरोपी विकास से बात-चीत का सबूत मिला। शक की बिनाह पर, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़े : Delhi : आश्रम में बाबा का गंदा खेल! 17 छात्राओं का यौन शोषण, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, संचालक स्वामी चैतन्यानंद करता था छेड़छाड़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें