फतेहपुर : शिक्षा की गुणवत्ता पर जब उठा सवाल, तो छात्र के कटने लगे नम्बर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज में पढ़ रहे हाईस्कूल के एक छात्र ने अध्यापकों पर शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल करने पर प्रैक्टिकल में 40 नंबर काटने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में की गई है। बता दें कि सर्वोदय इंटर कॉलेज किशनपुर के एक हाईस्कूल के छात्र ने बीते दिन एक साक्षात्कार में प्रैक्टिकल से पहले कोचिंग पढ़ने की बात पर विद्यालय की पढ़ाई की गुणवत्ता पर सवाल करते हुए कोचिंग पढ़ने की बात बताई थी जिस खबर से नाराज अध्यापकों ने छात्र को दूसरे दिन प्रताड़ित किया और फेल करने की धमकी दी थी ।

छात्र ने अध्यापकों की मुख्यमंत्री पोर्टल में की है शिकायत

वहीं जिसके बाद आरोप है कि अध्यापकों ने छात्र के अलग अलग विषयों के प्रैक्टिकल पर लगभग 40 नंबर काट दिए जिससे नाराज लोगों ने रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत का संज्ञान लेकर शासन ने मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे