
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । देवमई ब्लाक के पधारा, बिजौली माइनर की सफाई न होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर खेतो में पहुंच गया है जिससे किसानों की परवरिश की हुई गेंहू की खड़ी फसल बर्बाद हो गयी। तहसील बिंदकी में फसल बर्बादी को लेकर प्रभात सिंह पुत्र रामनरेश सिंह, रामकुमारी पत्नी रामनरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामशरण सिंह, मुन्नू सिंह, महेश सिंह, रमेश सिंह पुत्र स्व रघुनाथ सिंह, केशनपाल सिंह पुत्र मानू सिंह, राजेन्द्र सिंह, जयनरेश सिंह पुत्र भान सिंह आदि किसानों ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
किसानों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर की मुआवजे की मांग
वहीं पत्र में बताया है कि हम किसानों की लगभग तीस बीघे खड़ी फसल बम्बी के कटान की वजह जलमग्न होने के कारण बर्बाद हो चुकी है । किसानों की मांग है कि जितनी फसल का नुकसान हुआ है उसका मुआयना कराकर मुआवजा दिया जाय और सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार कर्मियो पर कार्रवाई की जाए। इस बाबत लेखपाल सीताराम का कहना है कि अभी तक मामला उनके संज्ञान में नही है।












