दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गश्त के दौरान असोथर थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर तीन अभियुक्तो अतुल कुमार पुत्र छोटे, ब्रजेश कुमार पुत्र राम आसरे व राहुल पुत्र राम प्रशाद निवासीगण कठौता थाना असोथर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त स्थानीय थाने से मारपीट, गालीगलौज व जानमाल की धमकी मामले में वांछित थे जिनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था।
इसी क्रम में जहानाबाद थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। उपनिरीक्षक प्रशान्त कटियार ने गश्त के दौरान एक वारंटी बाबू कुरैशी निवासी मोहल्ला काजी टोला को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक पर 4/25 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इसी क्रम में हथगांव थाना उपनिरीक्षक राम सिंह यादव ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वारन्टी अभियुक्त कलीश पुत्र छेद्दू निवासी बनियापुर मजरे गौरा को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित था।
वहीं बताया जा रहा है कि इसी प्रकार खागा कोतवाली उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त ज्ञान सिंह लोधी पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम खैरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भी भेज दिया है।