
खागा, फतेहपुर। खखरेरू थाना व कस्बा क्षेत्र में लम्बे अर्से से संचालित किए जा रहे एक अवैध नर्सिंग होम संचालक को उसके नर्सिंग होम में बतौर स्टॉफ नर्स काम करने वाली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का गम्भीर आरोप लगा। स्वजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी नर्सिंग होम के अंदर जमकर लात घूसों से पिटाई कर दिया, और आरोपी नर्सिंग होम संचालक को नर्सिंग होम के अंदर ही बंधक बना लिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने बंधक बनाए गए आरोपी नर्सिंग होम संचालक को बंधन मुक्त करवा अपने साथ लेकर चली गई।
खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव निवासी एक युवक लम्बे अर्से से खखरेरू थाना व कस्बा क्षेत्र में अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन करता है, विगत कुछ माह पूर्व उसके नर्सिंग होम पर थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासिनी युवती नर्सिंग सीखने व काम करने के लिए आई थी, आरोप है कि इसी दौरान आरोपी नर्सिंग होम संचालक ने उसे अपने झांसे में लेकर उसका अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया, जो कि अक्सर युवती को ब्लैकमेल कर उससे अनैतिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाता था, उसकी नापाक हरकतों से तंग आकर युवती ने नर्सिंग होम जाना बंद कर दिया, उसके काम छोड़ने के बाद आरोपी नर्सिंग होम संचालक युवती पर काम पर आने का दबाव बना उसको लगातार फोन व मैसेज कर नर्सिंग होम ना आने की दशा में उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
इस पर भी जब पीड़िता युवती उसकी बात मानने के लिए राजी नहीं हुई तो नाराज नर्सिंग होम संचालक ने अपनी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना युवती के अश्लील फोटो व वीडियो उसमे अपलोड कर पीड़िता युवती को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया, फोटो व वीडियो जैसे ही युवती के स्वजनों ने देखा, वह सैकड़ो ग्रामीणों के हुजूम के साथ नर्सिंग होम पहुंचे, जहां मौजूद नर्सिंग होम संचालक की लात घूसो से जमकर पिटाई कर उसको बंधक बना लिया। हंगामे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा मामला शांत करवा आरोपी नर्सिंग होम संचालक को बंधन मुक्त करवा अपने साथ थाने लेकर चली गई, जिसके बाद स्वजन व ग्रामीण अपने गंतब्य की ओर लौट गये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
हालांकि पीड़िता युवती के स्वजनो की ओर से समाचार लिखे जाने तक आरोपी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ किसी प्रकार की कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। मामले के बावत खखरेरू थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, युवती के स्वजनों की ओर से हिरासत में लिए गये आरोपी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, जांच पड़ताल व तहरीर मिलने पर तहरीर व जांच के आधार पर आरोपी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ सख्त विधिक व वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।









