फतेहपुर : केन्द्रीय मंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के दिये सख्त निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद की कई प्रमुख सड़कें बेहद खस्ताहाल हैं जिनसे सुरक्षित निकलना लोगों के लिए बेहद कठिन हो जाता है। आये दिन सड़क के गड्ढों की वजह से हादसे होते हैं जिनमे दर्जनों लोग काल के गाल में समा गए। मंगलवार को लखनऊ स्थित वीवीआइपी गेस्ट हाउस में जनपद की जर्जर सड़कों के मरम्मतीकरण के लिए प्रदेश स्तरीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढामुक्त कराये जाने के सख्त निर्देश केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिए।

वहीं जिनमें प्रमुखत: चौडगरा बिन्दकी जोनिहा ललौली मार्ग, बंधवा से बहुआ, सात मील से डलमऊ, धाता से हिनौता, गाजीपुर से विजयीपुर, जोनिहा से अमौली जहानाबाद, आंबापुर से हथगांव, थरियांव से संवत के जर्जर सड़क मार्गो के नाम शामिल हैं।

जनपद की कई सड़कें बनी हैं दलदल, गड्ढो में हो चुके हैं कई हादसे

जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी ने कड़े शब्दों में प्रदेश स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए व बरसात में कम से कम चलने‌ लायक बनाया जाए। बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग मुख्यालय के मुख्य अभियंता संजय श्रीवास्तव व प्रयागराज मंडल के मुख्य अभियंता राकेश सिंह ने साध्वी को आश्वस्त किया कि 8 से 10 दिन के अंदर उपरोक्त दिए हुए मार्गों पर बड़े गड्ढों को हम लोग भरवा कर चलने योग्य बनवा देंगे।

इस दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह को साध्वी ने कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर लताड़ा। उपस्थित अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि कई मार्ग है जिसके निर्माण के लिए धन स्वीकृत हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है बरसात खत्म होने के उपरांत निश्चित रूप से निर्माण कार्य शुरू करवा शीघ्रता से पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई