फ़तेहपुर : वित्तीय व मिड डे मिल में अनियमितता पर दो शिक्षक निलंबित

भास्कर ब्यूरो

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । रविवार को अलग अलग आरोपों के चलते बीएसए ने आरोप सिद्ध होने पर एक सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक समेत दो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विगत दिनों पूर्व असोथर विकास खण्ड क्षेत्र के विद्यालय रामनगर कौहन व ऐराया विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया था।

इस दौरान निरीक्षण टीम ने असोथर ब्लॉक के रामनगर कौहन कम्पोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक द्वारा कम्पोजिट ग्रांट का दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितता, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव, मिड डे मिल में अनियमितता समेत विद्यालय का शैक्षिक वातावरण भी सही ढंग से नही पाया था। जिस पर शिक्षक रामभवन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें बीआरसी असोथर से सम्बद्ध कर दिया है।

इसी प्रकार ऐराया विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहादुर पुर खागा के प्रधान अध्यापक दिलीप कुमार की विद्यालयी स्टाफ कर्मियों ने लिखित शिकायत करते हुए उन पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं व स्टाफ़कर्मियो से समुचित ब्यवहार न करने व एक शिक्षिका के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने समेत मध्यान्ह भोजन में जानबूझकर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था जो जांच में सही पाए गए।

जिस पर दोनों आरोपित शिक्षकों के खिलाफ बीएसए पंकज यादव ने कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीआरसी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें