
- समय रहते हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान पर हो जाती कार्रवाई तो टल सकती थी बड़ी वारदात !
खागा, फतेहपुर । मंगलवार को दिनदहाड़े हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गाँव में मामूली विवाद व प्रधानी चुनाव की रंजिश में आरोपित हिस्ट्रीशीटर सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह व उसके स्वजनो द्वारा अंजाम दिए गए तिहरे हत्याकाण्ड में प्रथन द्रष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी मानते हुए एसपी धवल जायसवाल ने थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज समेत एक उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार को हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मामूली कहासुनी से उपजे विवाद व प्रधानी चुनावी रंजिश को भुनाने के लिए गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने अपने बेटों व एक अन्य सहयोगी समर्थक के साथ मिलकर पूर्व नियोजित ढंग से वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि (पुत्र) व किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू व उनके छोटे भाई अनूप सिंह, बेटे अभय प्रताप सिंह को बाइक से खेत जाते समय बीच रास्ते मे ताबड़तोड़ फायरिंग व गोली मारकर सभी की नृशंस हत्या कर दिया था, दिनदहाड़े अंजाम दिए गए तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, जिला समेत प्रदेश पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था।
किसान संगठन के बड़े नेताओं ने घटना स्थल पर पहुंच परिवार के साथ मिलकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था, पुलिस प्रशासन को शवो के अंतिम संस्कार कराने में नाकों चने चबाने पड़े थे, मृतकों के स्वजनों समेत ग्रामीणों व किसान संगठन के नेताओ ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी समेत बुल्डोजर ऐक्शन के साथ थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की पुरजोर मांग की थी।
यही नहीं बल्कि घटना कांड के बाद से लगातार शोशल मीडिया में कई वीडियो भी वायरल हुई थे, जिनमे आरोपित हिस्ट्रीशीटर मुन्नू सिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर म्रतक किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू व उनके बेटे के साथ कई बार मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत भी म्रतक किसान नेता व प्रधान प्रतिनिधि विनोद उर्फ पप्पू सिंह ने स्थानीय पुलिस से की थी, लगातार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी पुलिस आरोपित हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटों के खिलाफ कोई कार्यवाही सुनिश्चित करने के एक नेता की शय पर सभी मामलों को लगातार टरकाती रही, बल्कि उल्टे पीड़ित किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू व उनके बेटे के खिलाफ ही संगीन आपराधिक मुकद्दमे दर्ज कर दोनों मृतकों को ही फर्जी तरीके से हिस्ट्रीशीटर बनाया था।
नतीजतन पुलिस की शय पाकर मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह व उसके बेटों ने एकराय होकर सरेआम दिनदहाड़े किसान नेता पप्पू समेत उनके बेटे व छोटे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
आम चर्चा है कि यदि पुलिस, हिस्ट्रीशीटर पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह पर समय रहते कानूनी शिकंजा कसती तो शायद आरोपित हिस्ट्रीशीटर व उनके बेटे कभी तिहरे हत्याकाण्ड जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने की हिम्मत न करते। जिस पर एसपी धवल जायसवाल ने पूरी घटना को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष हथगांव निकेत भारद्वाज समेत उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दोनों पुलिस कर्मियों की विभागीय जांच के भी आदेश मातहत पुलिस अधिकारी को दिये हैं।