दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहुआ, फतेहपुर । बहुआ ललौली मार्ग में में गौरी नहर पुल के पास डंफर का एक्सल टूट जाने से गौरी नहर पुल से बहुआ से लेकर लदिगंवा और दूसरी ओर ललौली और चिल्लापुल तक करीब 15 किमी लंबा जाम करीब 20 घंटे से खबर लिखे जाने तक लगा रहा। गुरुवार रात गौरी नहर पुल के पास सड़क में डंपर का एक्सल टूट गया वही बगल से निकल रहा दूसरा डंफर भी फंस जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया जिससे भीषण जाम लगा हुआ है।
जाम में रोडवेज बसें चार पहिया वाहन और शुक्रवार सुबह स्कूली वाहन फंस गए। जाम गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक लगा रहा। 20 घंटे के बाद भी अभी जाम नही खुल सका है जिससे बहुआ कस्बे, गौरी, चंदौरा, बंधवा, ललौली और चिल्ला पुल तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
बता दें कि बांदा कानपुर हाइवे और बहुआ ललौली मार्ग की जर्जर सड़क में आये दिन भारी वाहन फंस कर बिगड़ जाते हैं जिससे जाम लगना आम बात हो गयी है। जाम की समस्या से राहगीरों, वाहन चालकों, स्थानीय निवासियों, दुकानदारों को ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहुआ निवासी दुकानदारों घनश्याम गुप्ता, रसीद राईन, अतुल द्विवेदी, राजेश, सतगुरु ओमर, चुन्नू पटवा व ललौली निवासी लोगो ने बताया कि जाम की समस्या नासूर बनी हुई है।
घर और दुकानों से निकलना दुश्वार है। ट्रकों और वाहनो से उड़ने वाली धूल और मिट्टी से जीना मुहाल है। लोग दमा, खांसी और सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते दुकानदार और स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X