
भास्कर ब्यूरो
Fatehpur : मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बिजली विभाग का काम कर रहे तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। किशनपुर थानाक्षेत्र के दरियापुर गांव के आनंद दीक्षित (25), कल्यानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर रेवाड़ी गांव के दिलीप (22) और रामपुर रेवाड़ी गांव निवासी ब्रजेश (20) स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी में काम करते थे। तीनों बाइक से शहर लौट रहे थे। तभी ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान दिलीप (22) और आनंद दीक्षित (25) के रूप में हुई है, जबकि ब्रजेश (20) को गंभीर हालत में कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया है। तीनों मीटर लगाने वाली कंपनी में कार्यरत थे और रात की ड्यूटी खत्म कर एक ही बाइक से शहर लौट रहे थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक करीब 10 फीट दूर जा गिरे। हेलमेट न पहनने के कारण सिर फट गए और सड़क पर खून फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिलीप और आनंद को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे से दोनों गांवों में कोहराम मच गया है।










