
- सभी आरोपियों के घरों को बुलडोजर से गिराने की मांग पर अड़े हैं किसान नेता
फतेहपुर । ट्रिपल हत्याकांड के मामले में शामिल अभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। फायरिंग में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और असलहे बरामद हुए हैं। उधर जिला प्रशासन ने डीएम व एसपी की मौजूदगी में आरोपियों की गांव से बाहर बनी एक अवैध कोठरी को भी बुलडोजर से ढहाया है।
बता दें कि बीते दिन फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में खेत जाते समय किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह व उनके भाई अनूप सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में 6 हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिनमें से दो लोगों को पुलिस ने घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार चल रहे दो हत्यारोपियों सज्जन सिंह और पीयूष सिंह को हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पकड़ा है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में ट्रिपल हत्याकांड के मामले में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं इसी दौरान खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरकतपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन कार में बैठे हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो हमलावरों पीयूष सिंह और सज्जन सिंह को गोली लगी है, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध असलहे और कारतूस सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
पुलिस ने तत्काल घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अभी तक कुल चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी है, जिनमें सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, पीयूष सिंह, सज्जन सिंह और भूपेंद्र सिंह हैं। वहीं तीनों मृतकों के अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीण व किसान नेता बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए डीएम रविंद्र सिंह व एसपी धवल जायसवाल की मौजूदगी में हत्यारोपियों का गांव से बाहर बना एक मकान भी बुलडोजर से ढहाया गया है।
जिला प्रशासन की कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद है लेकिन मौके पर मौजूद किसान नेता हत्यारोपियों के मुख्य घरों को बुलडोजर से ढहाने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि प्रधानी की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह के परिवार ने वर्तमान प्रधान रामदुलारी सिंह पत्नी लालबहादुर सिंह के दो पुत्रों विनोद सिंह व अनूप सिंह व पौत्र अभय सिंह को गोलियों से भून डाला था जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी व कई थानों के फोर्स के साथ डीएम व एसपी स्वयं मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के सामने तीनों शवों का शांति पूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार कराना बड़ी चुनौती है।