
भास्कर ब्यूरो
- कच्ची दीवार बनी मौत का कारण, गांव में मातम का माहौल
Fatehpur : रविवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। बारिश से भीगी एक कच्ची दीवार गिरने से चार बच्चे मलबे में दब गए, जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 10 बजे के बीच हुआ। धाता थाना क्षेत्र के मखौवा गांव के ही कुछ बच्चे रास्ते से गुजर रहे थे, तभी पूर्व प्रधान गया प्रसाद पुत्र बैजनाथ के घर की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे में विष्णु (13 वर्ष), अभिषेक (10 वर्ष), कुलदीप (18 वर्ष) और अक्षय (15 वर्ष) दीवार के नीचे दब गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक विष्णु और अभिषेक की सांसें थम चुकी थीं।
गंभीर रूप से घायल कुलदीप और अक्षय को आनन-फानन में परसिद्धपुर गेट के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। आकस्मिक घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है। ग्राम प्रधान सियाराम निषाद उर्फ सीएल निषाद ने बताया कि घायल दोनों बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। वहीं किशुनपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।